7th Pay Commission: कोरोना संकट के बीच केंद्रीय कर्मचारियों के लिए राहत की खबर, सितंबर से 7750 रुपए बढ़कर आएगी सैलरी

By: Pinki Fri, 02 July 2021 7:02:28

7th Pay Commission: कोरोना संकट के बीच केंद्रीय कर्मचारियों के लिए राहत की खबर, सितंबर से 7750 रुपए बढ़कर आएगी सैलरी

कोरोना संकट के बीच केंद्रीय कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। केंद्रीय कर्मचारियों को सितंबर से उनके DA का पैसा मिल जाएगा। 30 सितंबर को आने वाली सैलरी में पिछली तीन किस्त, जून 2021 का बढ़ने वाला महंगाई भत्ता (Dearness allowance) शामिल होगा। मतलब DA की कुल 4 किस्त का पैसा आएगा। नेशनल काउंसिल ऑफ जेसीएम (JCM) के सेक्रेटरी के अनुसार केंद्रीय कर्मचारियों का DA फिलहाल 17% है इसमें पिछले तीन किश्तों को मिला दिया जाएगा तो यह 28% हो जाएगा। इसके बाद जुलाई में 2021 में DA 3% बढ़ने का अनुमान है। ऐसे में कुल DA बढ़कर 31% हो जाएगा। ऐसे में कर्मचारी का DA उनके मूल वेतन के 31% तक बढ़कर मिलेगा।

जानिए कैसे बढ़ेगी सैलरी

7वें वेतन आयोग के तहत सैलरी कैलकुलेशन के लिए कर्मचारी की बेसिक सैलरी पर DA कैलकुलेट करना होगा। मान लीजिए किसी की बेसिक सैलरी 25,000 रुपए है तो उसका DA 25,000 का 31% तक बढ़ जाएगा। मतलब ये कि DA में वृद्धि 25,000 रुपए का 31% यानी कुल 7750 रुपए होगा। इसी तरह बाकी केंद्रीय कर्मचारियों की भी सैलरी 7th CPC Pay Matrix में अलग-अलग होगी। अपनी बेसिक सैलरी को देखकर इसे कैलकुलेट किया जा सकता है। अभी तक 17% के हिसाब से महंगाई भत्ते का भुगतान होता है। ऐसे में अगर जिनकी 25000 रुपए बेसिक सैलरी है उन्हें वर्तमान डीए के हिसाब से 4250 रुपए मिलते हैं, मगर इसमें वृद्धि होने पर उन्हें लगभग 7750 रुपए मिलेंगे।

जुलाई और अगस्त दो महीने का एरियर भी मिलेगा

केंद्रीय कर्मचारियों को 30 सितंबर को जुलाई और अगस्त दो महीने का एरियर भी मिलेगा। पिछली तीन किस्त (जनवरी 2020, जून 2020, जनवरी 2021) का भुगतान होना है। जून 2021 के DA का ऐलान जुलाई में होगा। कैबिनेट सचिव के साथ हुई नेशनल काउंसिंल ऑफ JCM की बैठक में इस पर फैसला हुआ था। सूत्रों की मानें तो जून 2021 में भी 3% DA बढ़ने वाला है। ऐसे में केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA Payment) कुल 14% बढ़ जाएगा। पिछले साल कोरोना वायरस की वजह से फ्रीज DA पर 1 जुलाई से रोक हट गई है। 52 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 60 लाख पेंशनर्स को महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) का लाभ मिलेगा।

ये भी पढ़े :

# ढाई महीने बाद हुआ कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के शव का अंतिम संस्कार, पढ़े पूरा मामला

# एक्ट्रेस यामी गौतम को ED ने पूछताछ के लिए किया तलब, जानें-क्या है मामला

# UP Unlock: यूपी में अगले सप्ताह से खुल सकते हैं डिग्री कॉलेज और कोचिंग सेंटर

# 5 जुलाई से यूपी में खुलेंगे मल्टीप्लेक्स, सिनेमा हॉल और जिम, हेल्थ एटीएम पर विचार

# राजस्थान : फिर रफ्तार पकड़ेगा टीकाकरण अभियान, जयपुर पहुंची कोवीशील्ड की 5.39 लाख डोज

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com